Advertisement

नेत्रहीन विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (Cricketnmore) । नेत्रहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने सोमवार को पांचवें वनडे विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।

By December 04, 2017 • 23:57 PM
Images for नेत्रहीन विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित

नई दिल्ली, 4 दिसम्बर (Cricketnmore)। नेत्रहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने सोमवार को पांचवें वनडे विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।

इस नेत्रहीन विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल सात से 21 जनवरी तक पाकिस्तान और दुबई में होगा।

Trending


भारत के अलावा, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।

नेत्रहीन विश्व कप टूर्नामेंट के लिए टीम के चयन से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में आठ अक्टूबर से तीन नवम्बर तक क्षेत्रीय और राष्ट्रीय टूर्नामेंटों का आयोजन हुआ।

भारत की यह 17 सदस्यीय टीम अब एक माह के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेगी, जिसका समर्थन भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट टिकट विक्रेता कंपनी 'बुकमाई शो' की एक चैरिटी पहल 'बुक माई स्माइल' कर रही है।

इस शिविर का आयोजन बेंगलुरु के गोपालन स्कूल परिसर में छह दिसम्बर से शुरू होगा, जो अगले साल सात जनवरी तक जारी रहेगा।

भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम : मोहम्मद जफर इकबाल (बी-1 वर्ग), नरेशभाई तुम्दा (बी-1), महेंद्र वेष्णव (बी-1), सोनू गोलकर (बी-1), प्रेम कुमार (बी-1), बासप्पा वदगोल (बी-1), अजय कुमार रेड्डी (बी-2), डी. वेंकटेश्वर राव (बी-2), गणेशभाई मुहुदकर (बी-2) , सुराजीत घारा (बी-2), अनिलभाई गारिया (बी-2), प्रकाश जयरमैय्या (बी-3), दीपक मलिक (बी-3), सुनील रमेश (बी-3), टी. दुर्गा राव (बी-3), पंकज भुए (बी-3) और रामबीर (बी-3)।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS