Advertisement
Advertisement
Advertisement

पीबीएल-3 : दिल्ली ने हैदराबाद को 5-0 से हराया

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (Cricketnmore) । प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में अपने घर में खेले गए मैच में दिल्ली डैशर्स ने रविवार को हैदराबाद हंटर्स को एक तरफा मात दी।

IANS News
By IANS News January 01, 2018 • 17:34 PM
Images for पीबीएल-3 : दिल्ली ने हैदराबाद को 5-0 से हराया

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (Cricketnmore)। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में अपने घर में खेले गए मैच में दिल्ली डैशर्स ने रविवार को हैदराबाद हंटर्स को एक तरफा मात दी।

दिल्ली ने स्पेन की कैरोलिना मारिन की कप्तानी वाली हैदराबाद को सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में 5-0 से हराया।

Trending


हैदराबाद इस मुकाबले में सिर्फ अपना एक ही मैच जीत पाई। उसके लिए यह मैच कप्तान मारिन ने जिताया।

दिल्ली ने मैच की विजयी शुरुआत की थी और उसकी पुरुष युगल की व्लादीमिर इवानोव और इवान सोजोनोव की जोड़ी ने हैदराबाद की मार्किस किडो और यू योन सियोंग की जोड़ी को 15-9, 15-11 से मात दे विजयी शुरुआत दी थी।

दिन के दूसरे मैच में पुरुष एकल वर्ग में दिल्ली के विंग वोंग की विसेंट ने हैदराबाद के ट्रंप खिलाड़ी ली ह्यून इल को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 13-15, 15-11, 15-4 से मात दी। यह हैदराबाद का ट्रंप मैच था।

गौरतलब है कि पीबीएल में हर टीम का एक मैच ट्रंप मैच होता है। अगर टीम अपना ट्रंप मैच जीत जाती है तो उसे दो अंक मिलते हैं वहीं हारने पर नकारात्मक अंक मिलता है। इस जीत के बाद दिल्ली दो अंकों से आगे हो गई थी वहीं हैदराबाद के हिस्से में नकारात्मक अंक आ गया था।

दिन के तीसरे मैच में मारिन ने दिल्ली की तरफ से कोर्ट पर उतरीं विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून को आसान मुकाबले में सीधे गेमों में 15-10, 15-12 से मात दी।

कप्तान मारिन की इस जीत से ट्रंप मैच हारकर नकारात्मक अंकों में पहुंचने वाली हैदराबाद को राहत की सांस मिली और उसने स्कोर 2-0 कर लिया।

लेकिन दिल्ली ने अपना ट्रंप मैच जीत 4-0 की अजेय बढ़त ले ली। मेजबान टीम के ट्रंप खिलाड़ी होउवेई ने भारत के बी. साई प्रणीथ को 15-14, 14-15, 15-10 से मात दी।

मिश्रित युगल का आखिरी मैच महज औपचारिकता था। इस मैच में दिल्ली अश्विनी पोनप्पा और इवानोव की जोड़ी ने पी.जे. बेर्नाडेथ और सात्विकरंकीरेड्डी की जोड़ी को 15-11, 15-12 से मात देते हुए अपनी टीम को 5-0 से जीत दिलाई।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS