IND vs SL: अक्षर पटेल ने 9 गेंदों में 21 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा वेंकटेश अय्यर का रिकॉर्ड
1.jpg)
अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 9 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 21 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अक्षर ने भारत के लिए एक टी-20 सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अक्षर ने इस सीरीज में एक अर्धशतक के दम पर 3 पारियों में कुल 117 रन बनाए। इस मामले में उन्होंने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और दिनेश कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ा। अय्यर ने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में और कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 92-92 रन बनाए थे।
बता दें इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने श्रीलंका को 91 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
Latest Cricket News In Hindi