Cricket World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने पहले चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI में हुए कई बदलाव
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने दो बदलाव किए हैं, हसन अली और उसामा मीर की…
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने दो बदलाव किए हैं, हसन अली और उसामा मीर की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर और मोहम्मद नवाज को मौका मिला है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम में तीन बदलाव हुए हैं। कागिसो रबाडा, लिजाड विलियम्स औऱ रीजा हेंड्रिक्स की जगह टेम्बा बावुमा,लुंगी एंगिडी और तबरेज शम्सी टीम में लौटे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सेन, गेराल्ड कोइट्जे, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एंगिडी।