अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बिना एक गेंद के खेल के खत्म हो गया। मैदान गिला होने के कारण पहले दिन खेल नही हुआ था और दूसरे दिन का खेल भी गिला होने के कारण रद्द हो गया। ग्राउंडस्टाफ ने खेल शुरू कराने के लिए कड़ी मेहनत की, घास के पैच बदले, सतह को सुखाने के लिए पंखों का इस्तेमाल किया और कल से सुपर सोपर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन दूसरे दिन भी खेल संभाव नहीं हो सका।
अंपायरों के अनुसार मैदान की स्थिति में काफी सुधार हुआ, लेकिन इतना नहीं कि खेल शुरू किया जा सके। बता दें कि तीसरे दिन (11 सितंबर) को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे टॉस होगा और खेल 09:30 बजे शुरू होगा। बता दें कि दूसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मौदान पर उतरे और थोड़ी प्रैक्टिस भी की, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ी स्टेडियम में भी नहीं आए।
बता दें कि अफगानिस्तान औऱ न्यूजीलैंड के बीच आजतक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है।