दीपक हुड्डा-अक्षर पटेल ने तोड़ा 14 साल पुराना महारिकॉर्ड, धोनी और यूसुफ पठान को छोड़ा पीछे
दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हुड्डा ने 23 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 41 रन, वहीं पटेल ने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए,…
दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की जोड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हुड्डा ने 23 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 41 रन, वहीं पटेल ने 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।
हुड्डा और पटेल ने मिलकर छठे विकेट के लिए 68 रनों की नाबाद साझेदारी की। टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए छठे विकेट के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में एमएस धोनी और यूसुफ पठान ने छठे विकेट के लिए 63* रनों की साझेदारी की थी।
बता दें कि भारत की आधी टीम 94 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई थी। इसके बाद हुड्डा और अक्षर ने पारी को सभाला और भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।