भारत औऱ पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए डग ब्रेसवेल को मिली न्यूजीलैंड टीम में जगह

न्यूजीलैंड ने चोटिल मैट हैनरी की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल को पाकिस्तान और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया हैं। हैनरी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इन दोनों सीरीज से बाहर हुए हैं, उन्हें यह चोट पाकिस्तान के खिलाफ करांची में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग के दौरान लगी थी।
ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए 68 इंटरनेशनल मैच खेले और वह आखिरी बार पिछले साल अप्रैल में नीदरलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में खेले थे। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में मौका मिला है।
बता दें कि डग ब्रेसवेल स्पिनर ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के कजिन हैं। माइकल भी इन दोनों सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा है।