ब्रैंडन मैकुलम का बेटा हो रहा है तैयार, मां-बाप ने देखा बेटे का मैच
ब्रैंडन मैकुलम इंग्लैंड के कोच होने के अलावा अपने बेटे राइली मैकुलम के भी गुरू हैं और अब मैकुलम के फैंस उनके बेटे से भी उन्हीं के जैसे धूम-धड़ाके की उम्मीद लगाए बैठे हैं। मैकुलम के बेटे राइली मैकुलम ने भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए इस सप्ताह राष्ट्रीय अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट से शुरुआत कर ली है।
Brendon McCullum and his wife watching their son play National U19 tournament. pic.twitter.com/b9SbciXD1l
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 9, 2023
अपने बेटे को खेलते देखने के लिए उनके पिता और उनकी मम्मी भी स्टेडियम में मौजूद थी। हालांकि, राइली के पिता ब्रैंडन मैकुलम 42 नंबर की जर्सी पहनते थे और राइली 14 नंबर की जर्सी पहनकर खेल रहे हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi