CWC 2023: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रविवार (29 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। पांड्या टखने की चोट से झूझ रहे हैं, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में…
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रविवार (29 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। पांड्या टखने की चोट से झूझ रहे हैं, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में फॉलो थ्रू के दौरान पैर से लिटन दास की गेंद रोकने के चक्कर में पांड्या के टखने में चोट आई थी। जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। स्कैन का रिजल्ट आने के बाद से पांड्या डॉक्टरों की निगरानी में है।
बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद बयान जारी कर कहा था कि पांड्या टीम के साथ लखनऊ में जुड़ेगे, जहां भारत और इंग्लैंड का मुकाबला होना है। लेकिन कुछ मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार पांड्या का इंग्लैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
भारतीय टीम पांच मैच में पांच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, सेमीफाइनल में सीट लगभग पक्की है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट पांड्या को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा।
Hardik Pandya might miss the game against England!#INDvENG #WorldCup2023 #Cricket #WorldCup2023 #CWC23 #HardikPandya pic.twitter.com/ZJEziLMRXV
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 24, 2023