हीथ स्ट्रीक के निधन की झूठी खबर पर हेनरी ओलोंगा ने मांगी माफी, बोले, 'मुझे बहुत खेद है'
जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलोंगा ने एक लंबे माफी नोट में कहा है कि उन्हें इस झूठी खबर को देने पर बेहद दुख है कि उनके 39 साल के पूर्व साथी-सह-मित्र हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में, ओलोंगा ने एक्स, पूर्व में…
Advertisement
हीथ स्ट्रीक के निधन की झूठी खबर पर हेनरी ओलोंगा ने मांगी माफी, बोले, 'मुझे बहुत खेद है'
जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलोंगा ने एक लंबे माफी नोट में कहा है कि उन्हें इस झूठी खबर को देने पर बेहद दुख है कि उनके 39 साल के पूर्व साथी-सह-मित्र हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में, ओलोंगा ने एक्स, पूर्व में ट्विटर, पर पोस्ट किया कि स्ट्रीक का निधन हो गया है, यह खबर तेजी से फैल गई। लेकिन जल्द ही स्पष्टीकरण आया कि स्ट्रीक का निधन नहीं हुआ है, ओलोंगा ने खुद पोस्ट किया कि जिम्बाब्वे का पूर्व ऑलराउंडर बिल्कुल जीवित है।