अगर RCB ट्रॉफी जीते तो हर साल छुट्टी? फैन की अनोखी डिमांड हुई वायरल, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से चिट्ठी लिखकर की खास गुज़ारिश

अगर RCB ट्रॉफी जीते तो हर साल छुट्टी? फैन की अनोखी डिमांड हुई वायरल, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से
RCB के एक जबरा फैन ने IPL 2025 फाइनल को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री से ऐसी गुज़ारिश कर डाली कि सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। बेलगावी के इस फैन ने हाथ से चिट्ठी लिखकर मांग की है कि अगर RCB पहली बार ट्रॉफी जीतती है तो 3 जून को छुट्टी घोषित की जाए। फैन ने इसे ‘RCB फैन्स फेस्टिवल’ बनाने की बात कही है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi