IND vs SL : इंडियन टीम की नो बॉल्स देखकर इरफान पठान ने भी की सीधी बात
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने काफी खराब गेंदबाज़ी की जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई। अर्शदीप की वापसी इस मैच में किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। अर्शदीप इस मैच में एक…
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों ने काफी खराब गेंदबाज़ी की जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई। अर्शदीप की वापसी इस मैच में किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। अर्शदीप इस मैच में एक के बाद एक नो बॉल फेंकते रहे और यही कारण था कि अक्सर पूरे 4 ओवर फेंकने वाले अर्शदीप ने इस मैच में केवल दो ही ओवर किए।
Kayde mein Rahoge to fayde mein rahoge. #noballs
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 5, 2023
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ये दो ओवर दो स्पेल में फेंके और कुल 5 बार ओवरस्टेप किया यानि 5 नो बॉल डाली। अर्शदीप की 5 नो-बॉल पर फैंस का काफी गुस्सा फूटा और कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अर्शदीप की गेंदबाज़ी में मैच प्रैक्टिस की कमी पर जोर डाला। इस दौरान इरफ़ान पठान ने भी टीम इंडिय़ा को एक सलाह दे डाली। पठान ने सीधी बात करते हुए ट्वीट कर दिया और उनकी ये बात फैंस को काफी पसंद आ रही है। इरफान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।"