IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20I में टीम इंडिया ने पहले चुनी गेंदबाजी, राहुल त्रिपाठी ने किया डेब्यू
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने डेब्यू किया है। उन्हें चोटिल होकर बाहर हुए संजू सैमसन की…
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने डेब्यू किया है। उन्हें चोटिल होकर बाहर हुए संजू सैमसन की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। राहुल भारत के लिए इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले 102वें खिलाड़ी बने हैं।
इसके अलावा अर्शदीप सिंह की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है और बाहर गए हैं हर्षल पटेल। श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 आगे है।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
Dream come true moment for @tripathirahul52 #TeamIndia #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/igiWnQEEIR
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023