WATCH: सेमीफाइनल में दिखा केएल राहुल का 'धोनी अवतार', शानदार सलाह देकर जडेजा से लिया बड़ा विकेट
महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट इतिहास में सबसे चतुर कप्तानों और विकेटकीपरों में गिना जाता है, खासकर जब बात गेंदबाजों को सही दिशा में गाइड करने की आती है। कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा जैसे कई गेंदबाज धोनी की इस अनमोल सलाह से मैचों में बड़े विकेट निकाल…
Advertisement
WATCH: सेमीफाइनल में दिखा केएल राहुल का 'धोनी अवतार', शानदार सलाह देकर जडेजा से लिया बड़ा विकेट
महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट इतिहास में सबसे चतुर कप्तानों और विकेटकीपरों में गिना जाता है, खासकर जब बात गेंदबाजों को सही दिशा में गाइड करने की आती है। कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा जैसे कई गेंदबाज धोनी की इस अनमोल सलाह से मैचों में बड़े विकेट निकाल चुके हैं। लेकिन अब ऐसा ही मैच सेंस केएल राहुल ने दिखाया, जिससे भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता मिली।