
2 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ करांची में खेले गए दूसरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में कई कीर्तिमान बना दिए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम के नाबाद 97 रन और हुसैन तलत के 63 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर है।
इसके अलावा पाकिस्तान लगातार चार टी20 इंटरनेशनल मैचों में 180 से ज्यादा स्कोर बनाने वाल दुनिया की पहली टीम बन गई है। मेजबान टीम पाकिस्तान तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
Pakistan finish with 205-3, their highest ever total, and become the first team in T20I history to score 180plus in 4 consecutive matches. #PakvWI
— Mazher Arshad (@MazherArshad) April 2, 2018