2nd T20I: अक्षर पटेल-सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी गई बेकार, श्रीलंका ने 16 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की

कप्तान दसुन शनाका और कुसल मेंडिस के तूफानी अर्धशतकों के दम पर श्रीलंका ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 16 रन से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। श्रीलंका के 206 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर रन ही बना सकी। भारत के लिए अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने तूफानी अर्धशतक जमाए, लेकिन जीत की दहलीज पार नहीं करा सके।
श्रीलंका ने भारत को 6 साल बाद उसकी सरजमीं पर हराया है। इससे पहले 2016 में इस मैदान पर ही श्रीलंका ने भारत को हराया था।