वेस्टइंडीज को T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले इस गेंदबाज ने लिया संन्यास, 4 साल से था टीम से बाहर
सुनील नारायण ने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 साल के नारायण ने रविवार (5 नवंबर) को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त 2019 में खेला था।
नारायण साल 2011 में चैंपियंस लीग टी-20…
सुनील नारायण ने इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 साल के नारायण ने रविवार (5 नवंबर) को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त 2019 में खेला था।
नारायण साल 2011 में चैंपियंस लीग टी-20 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो के लिए खेलकर चर्चा में आए थे, उसके बाद उन्होंने उसी साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। नारायण ने वेस्टइंडीज के लिए 122 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 6 टेस्ट, 65 वनडे औऱ 51 टी-20 इंटरनेशनल शामिल हैं।
नारायण ने वेस्टइंडीज को 2012 टी-20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था। उस टूर्नामेंट में नारायण ने 9 विकेट चटकाए थे। इसके बाद वह वेस्टइंडीज के लिए 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में भी खेले।
गौरतलब है कि नारायण दुनिया भर की टी-20 लीग में खेलते हैं। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं और इस फ्रेंचाइजी से 2012 से जुड़े हुए हैं।