सूर्यकुमार यादव के दिल में हैं संजू सैमसन, फैंस को दिया जवाब

संजू सैमसन टीम इंडिया से ड्रॉप चल रहे हैं। संजू सैमसन के फैंस बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव से सवाल करते हुए कहते हैं,'हमारा संजू कंहा है?' यहां सूर्यकुमार बिना एक शब्द कहे फैंस का दिल जीत लेते हैं। सूर्यकुमार यादव हाथों से दिल का इशारा करते हुए कहते हैं संजू सैमसन हम सब के दिल में हैं।
सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज़ हैं, लेकिन इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें वनडे सीरीज में ज्यादा मौके नहीं दिये। सूर्यकुमार ने सीरीज का आखिरी मुकाबला जरूर खेला, लेकिन इस दौरान वह काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए। कप्तान रोहित शर्मा मैच के दौरान इस विस्फोटक बल्लेबाज़ को श्रेयस अय्यर और केएल राहुल से ऊपर प्रोमोट कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने वनडे के मुख्य खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया।