'मैं तुम्हे कॉपी करता हूं', 19 साल के खिलाड़ी से बोले सूर्यकुमार यादव
मुबंई इंडियंस ने अपना यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें सूर्यकुमार यादव अपने MI टीममेट डेवाल्ड ब्रेविस से नो लुक शॉट सीखने की बात कहते हैं।
इस दौरान SKY ने यह भी कहा कि वह बेबी एबी को कॉपी करने की कोशिश करते हैं। SKY बोले, 'मैं कभी-कभी आपको कॉपी करने की कोशिश करता हूं। जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते हैं। आपको मुझे एक चीज सिखानी होगी।'
नीचे लिंक को क्लिक करके जाने आखिर डेवाल्ड ब्रेविस से सूर्यकुमार यादव क्या सीखना चाहते हैं।
Baby AB से भी 'खास शॉट' सीखना चाहते हैं SKY, 'छोटे गुरु' से मांगी मदद; देखें VIDEO
बता दें कि सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस दोनों ही मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों में एक ओर चीज कॉमन है। दरअसल, SKY और Baby AB की बैटिंग में महान बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स की झलक दिखती है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi