भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (7 जनवरी) को राजकोट में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटनरेशनल मैच में श्रीलंका को 91 रनों से हरा दिया। भारत के 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए, इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंका के खिलाफ 29 मैच में भारत की यह 19वीं जीत है। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में टीम इंडिया संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस मामले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की बराबरी की है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 19 जीत हासिल की है। जिसमें एक जीत सुपर ओवर में आई है।
भारत की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने 51 गेंदों में सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली।
Most wins vs an opponent in T20Is
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) January 7, 2023
19 wins in 29 matches: Ind vs SL
19 in 29: Eng vs Pak (one win in Super Over)
18 in 29: Pak vs NZ
17 in 25: Ind vs WI#INDvSL