'नोटबुक सेलिब्रेशन' ही क्यों करते हैं दिग्वेश राठी? IPL के बीच BCCI से सस्पेंड होने वाले गेंदबाज़ ने खुद दिया जवाब
Digvesh Rathi Video: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के 25 वर्षीय स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) विकेट चटकाने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन (Digvesh Rathi Notebook Celebration) करते हैं जिस वज़ह से BCCI ने उन्हें IPL 2025 के दौरान कई डिमेरिट पॉइंट्स दिए। आलय ये रहा है कि दिग्वेश पर मौजूदा सीजन…
Digvesh Rathi Video: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के 25 वर्षीय स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) विकेट चटकाने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन (Digvesh Rathi Notebook Celebration) करते हैं जिस वज़ह से BCCI ने उन्हें IPL 2025 के दौरान कई डिमेरिट पॉइंट्स दिए। आलय ये रहा है कि दिग्वेश पर मौजूदा सीजन के दौरान 9.37 लाख रुपये का जुर्माना लग गया है और उन्हें एक मैच से सस्पेंड भी किया गया। यही वज़ह है फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर दिग्वेश विपक्षी खिलाड़ियों को आउट करने के बाद ये नोटबुक सेलिब्रेशन करते क्यों हैं? अगर आपको भी इस सवाल का जवाब जानना है तो बता दें कि खुद दिग्वेश ने इसका जवाब दिया है।