Cricket Image for 3 Players Whom Pbks Can Include In The Remaining Matches Of Ipl 2021 In Place Of D (Image Source: Google)
IPL 2021: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल होने के चलते उसके खिलाड़ी आईपीएल के बाकी बचे मैचों में शिरकत नहीं करेंगे। आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम को डेविड मलान के रूप में तगड़ा झटका लगने वाला है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों का नाम जिन्हें डेविड मलान की जगह टीम में शामिल कर सकती है पंजाब की टीम
डिवॉन कॉनवे: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डिवॉन कॉनवे हाल ही में अपनी बल्लेबाजी के चलते काफी सुर्खियों में रहे हैं। डिवॉन कॉनवे ने अब तक 14 टी-20 मैचों में 59.12 की जबरदस्त औसत से 473 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइर रेट भी 151.12 का है। ऐसे में डिवॉन कॉनवे केकेआर के लिए इयोन मोर्गन का अच्छा रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।


