IPL इतिहास में 99 के फेर में फंसने वाले 4 बल्लेबाज, क्रिस गेल से विराट कोहली तक शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 साल के इतिहास में अभी तक चार बार ऐसा हुआ है जब बल्लेबाज 99 पर आकर शतक पूरा नहीं कर पाया हो। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जा रहे लीग के 13वें सीजन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 साल के इतिहास में अभी तक चार बार ऐसा हुआ है जब बल्लेबाज 99 पर आकर शतक पूरा नहीं कर पाया हो। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जा रहे लीग के 13वें सीजन में शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल 99 रनों पर आउट हो गए।
गेल तीसरे बल्लेबाज हैं जो 99 रनों पर आउट हुए हैं जबकि यह कुल पांचवां मौका था जब बल्लेबाज 99 रनों पर आकर शतक पूरा न कर सका हो। इसमें खिलाड़ी का 99 रनों पर नाबाद जाना भी शामिल है।
Trending
चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 99 रनों पर नाबाद लौटे थे। यह मैच हैदराबाद में ही खेला गया था।
इसी 2013 सीजन में एक बार फिर हुआ था जब कोई बल्लेबाज 99 रनों पर न पहुंचकर शतक पूरा न कर सका हो। यह बल्लेबाज थे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली जो 99 रनों पर आउट हो गए थे। कोहली को शतक पूरा करने के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे। एक रन लेने के बाद वह रन आउट हो गए।
इस सूची में गेल का नाम पहली बार पिछले साल आया जब वह अपनी पुरानी टीम बैंगलोर के खिलाफ 99 रनों पर नाबाद लौटे।
2019 में ही दिल्ली कैपिटल्स के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 99 रनों पर आउट हो गए थे।
गेल का नाम इस सूची में शुक्रवार को दोबारा तब आया जब आर्चर ने उन्हें 99 रनों पर बोल्ड कर दिया।