4 records that Virat Kohli could break in 2020 (IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए 2019 शानदार रहा। क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और साल में सबसे ज्यादा 2455 इंटरनेशनल रन बनाए। साल 2020 में भी कोहली की निशाने पर कुछ बड़े रिकॉर्ड्स होंगे, आइए जानते हैंय़
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक
विराट कोहली एक शतक जड़ते ही बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तान रिकी पॉटिंग के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर ही हैं। दोनों के नाम बतौर कप्तान 41-41 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं।


