Advertisement
Advertisement
Advertisement

रनमशीन विराट कोहली साल 2020 में बनाएंगे ये 4 महारिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए 2019 शानदार रहा।  क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और साल में सबसे ज्यादा 2455 इंटरनेशनल रन बनाए। साल 2020 में भी कोहली की...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 30, 2019 • 11:47 AM
4 records that Virat Kohli could break in 2020
4 records that Virat Kohli could break in 2020 (IANS)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए 2019 शानदार रहा।  क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और साल में सबसे ज्यादा 2455 इंटरनेशनल रन बनाए। साल 2020 में भी कोहली की निशाने पर कुछ बड़े रिकॉर्ड्स होंगे, आइए जानते हैंय़ 

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक

Trending


विराट कोहली एक शतक जड़ते ही बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तान रिकी पॉटिंग के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर ही हैं। दोनों के नाम बतौर कप्तान 41-41 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं। 


सबसे तेज 12000 वनडे रन   

कोहली ने अब तक खेले गए 242 वनडे मैचों में 233 पारियों में 11609 रन बनाए हैं। उन्हें सबसे तेज 12000 वनडे रन बनाने के लिए 391 रनों की जरूरत है। फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने 300 वनडे पारियों में 12000 रन पूरे किए थे।  


रिकी पॉटिंग से निकलेंगे आगे

विराट कोहली दो शतक मारते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने के मामले में रिकी पॉटिंग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। कोहली अब तक तीनों फॉर्मेंट को मिलाकर 70 शतक मार चुके हैं, वहीं पॉटिंग के नाम 71 शतक दर्ज हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 100 इंटरनेशनल शतक मारे हैं। 


एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यदा शतक

विराट कोहली अगर इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे शतक मार लेते हैं तो एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 8 शतक मारे हैं वहीं सचिन तेंदुलकर ने कंगारू टीम के खिलाफ 9 शतक जड़े हैं। भारत को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके बाद दिसंबर में भी दोनों के बीच सीरीज खेली जा सकती है। 


Cricket Scorecard

Advertisement