अक्टूबर 04, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): यदि हौसले मजबूत हो तो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में कोई रोक नहीं सकता है। इस जुमले पर पूरी तरह से फीट बैठते हैं श्रीनगर से 42 किमी दूर वैगम गांव के क्रिकेटर आमिर हुसैन। पिता के आरा मशीन में एक हादसे का शिकार होकर आमिर ने दोनों हाथ गंवा दिए। लेकिन इस बड़े हादसे ने जांबाज क्रिकेटर के मजबूत इरादे को टस से मस नहीं कर पाया।
आमिर जम्मू एवं कश्मीर पारा क्रिकेट टीम में कप्तान हैं। बगैर दोनों हाथो के इन्हें क्रिकेट खेल में दक्षता हासिल है। आमिर अपने बाएं कंधे और सिर के बीच में बल्ले को फंसाकर बल्लबाजी करते हैं।
वे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दिवाने हैं। उनका फेवरेट शॉट भी वहीं है जिसे सचिन अच्छी तरह से खेला करते थे। आमिर स्क्वॉयर लेग की दिशा में फ्लिक उसी अंदाज में करते हैं जैसे सचिन अपनी बल्लेबाजी के दौरान किया करते थे। गेंदबाजी के समय वे अपने दाएं पैर का इस्तेमाल करते हुए लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं।
