ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण का आगाज होगा, जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इस मेगा इवेंट से कई स्टार खिलाड़ी चोट या फिर किसी अन्य कारण से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों के बिना यह टूर्नामेंट थोड़ा बेरंग नजर आ सकता है। आइए जानते हैं उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो अब तक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के चोट के काऱण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। बुमराह ने चोट से ठीकर होकर ऑस्ट्रेलिया के किलाफ टी-20 सीरीज से टीम में वापसी की थी, लेकिन दो मैच खेलने के बाद वह फिर बाहर हो गए। वह एशिया कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा नही थे। बीसीसीआई ने अभी तक उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि उनकी जगह लेने की रेस में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर शामिल हैं, जो इस टूर्नामेंट के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुने गए हैं।


