HAPPY BIRTHDAY: टीम इंडिया का वो अकेला खिलाड़ी,जिसने लगातार 5 टेस्ट में जड़े हैं 5 शतक
भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे गौतम गंभीर आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। 14 अक्टूबर साल 1981 को गंभीर का जन्म दिल्ली में हुआ। उनके जीवन के इस खास दिन के मौके पर आइए जानते
टेस्ट में गंभीर नाम है ये खास रिकॉर्ड
साल 2009 में गौतम गंभीर 5 टेस्ट मैचों में लगातार 5 शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। वो ऐसे कारनामा करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बनें। साथ ही वो लगातर 4 टेस्ट मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
Trending
विवियन रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
गौतम गंभीर विवियन रिचर्ड्स के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बनें जिन्होंने 11 टेस्ट मैच में लगातार 11 अर्धशतक जमाए।
2011 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो
साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका ने भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन गौतम गंभीर ने एक छोर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंदों में 97 रनों की बेजोड़ पारी खेली और भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई।
आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक
साल 2010 में गौतम गंभीर को कोलकाता की टीम ने करीब 15 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा। साल 2012 में कोलकाता ने गंभीर की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई तो वहीं साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर दूसरी बार चैंपियन बनी।