HAPPY BIRTHDAY: टीम इंडिया का वो अकेला खिलाड़ी,जिसने लगातार 5 टेस्ट में जड़े हैं 5 शतक
भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे गौतम गंभीर आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। 14 अक्टूबर साल 1981 को गंभीर का जन्म दिल्ली में हुआ। उनके जीवन के इस खास दिन के मौके पर आइए जानते
भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे गौतम गंभीर आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। 14 अक्टूबर साल 1981 को गंभीर का जन्म दिल्ली में हुआ। उनके जीवन के इस खास दिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
ऐसे रखा क्रिकेट में कदम
Trending
गंभीर शुरू से अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देते थे। जब वो 18 साल के हुए तब वो बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चुने गए। वहां लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारत की अंडर 19 टीम में अपनी जगह बनाई।
वनडे व टेस्ट डेब्यू
11 अप्रैल, साल 2003 को गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया तो वहीं 3 नवंबर साल 2004 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया।
2007 टी-20 वर्ल्ड कप जितवाने में अहम योगदान
साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। गंभीर ने उस फाइनल में 54 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा 227 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट में वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन(265 रन) के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों के मामलें में दूसरे स्थान पर थे।
ये साल रहे खास
साल 2008 में गौतम गंभीर को अर्जुन अवार्ड से नावजा गया। अगले साल 2009 में उन्होंने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक का पायदान हासिल किया। उसी साल उन्होंने आईसीसी "टेस्ट प्लेयर ऑफ दी ईयर" का खिताब भी जीता।