HAPPY BIRTHDAY: पिता करते थे कोयले की खदान में काम, बेटा बना टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदाबाज उमेश यादव अपना 32वां बर्थडे मना रहे हैं। 25 अक्टूबर 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे उमेश यादव ने भारत के लिए कई मौकों पर अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से टीम को जीत
लोकल क्रिकेट में बनाया नाम
शुरुआत में उमेश भी टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला करते थे। एक बार शहर में हुए लोकल टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन किया जिसमें उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज" का पुरष्कार मिला। इनाम में उन्हें 10,000 की इनामी राशि दी गयी।
Trending
रणजी डेब्यू की खास कहानी
उमेश यादव का चयन विदर्भ के 15 सदस्यीय टीम में हुआ जहां उन्हें मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच खेलना था। पिच धीमी होने के कारण उमेश की जगह 11 सदस्यीय टीम में नहीं बन रही थी और विदर्भ की टीम महज 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के विचार में थी। बावजूद इसके विदर्भ के कप्तान गांधे ने उन्हें टीम में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज को हटा के खिलाया। उमेश ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और पहली पारी में 72 रन देते हुए कुल 4 विकेट हासिल किए।
विदर्भ के लिए रचा इतिहास
उमेश यादव का चयन साल 2011, नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में हुआ। इसी के साथ वो विदर्भ के तरफ से टेस्ट मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। हालांकि घरेलू मैचों में उनके रणजी कप्तान गांधे ने भी करीब 340 विकेट चटकाए है बावजूद इसके उनकों कभी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
बड़े बड़े दिग्गजों ने सराहा
उमेश यादव ने आईपीएल में कदम रखने के बाद पूरे क्रिकेट जगत में अपनी एक पहचान बना ली । एक इंटरव्यू के दौरान जब भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान से पूछा गया कि टीम में उनकी जगह कौन लेगा तो उन्होंने बिना सोचे उमेश यादव का नाम लिया था। इसके अलावा गैरी सोबर्स , ग्लेन मैक्ग्राथ व डेल स्टेन भी उमेश यादव की तेज गेंदबाजी के कायल हैं।
2015 वर्ल्ड कप में कमाल
साल 2015 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उमेश यादव भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने टूर्नामेंट में 17.83 की बेहतरीन औसत से कुल 18 विकेट अपने नाम किये और भारत को सेमीफाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ऐसा करने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज
उमेश यादव भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों की लगातार 5 पारियों में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेट इतिहास के अकेले गेंदबाज हैं।
बल्लेबाजी में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
उमेश यादव ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए टेस्ट मैच में 10 गेंदों में 31 रन बनाए। इस दौरान उमेश का स्ट्राइक रेट 310 का रहा जो कि वर्ल्ड के किसी भी बल्लेबाज का 10 गेंदों में सबसे ज्यादा है।