Advertisement
Advertisement
Advertisement

चोटिल बुमराह को लेकर आई UPDATE, इस समय होगा फिटनेस टेस्ट !

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर | दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले पीठ की समस्या के कारण टीम से बाहर गए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी की शुरुआत कर दी है। वह हल्की रनिंग और वार्मअप एक्सरसाइज कर रहे

Advertisement
चोटिल बुमराह को लेकर आई UPDATE, इस समय होगा बुमराह का फिटनेस टेस्ट ! Images
चोटिल बुमराह को लेकर आई UPDATE, इस समय होगा बुमराह का फिटनेस टेस्ट ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 25, 2019 • 03:24 PM

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर | दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले पीठ की समस्या के कारण टीम से बाहर गए भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी की शुरुआत कर दी है। वह हल्की रनिंग और वार्मअप एक्सरसाइज कर रहे हैं। दिवाली के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नीतिन पटेल के देखरेख में बुमराह की चोट को परखा जाएगा।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 25, 2019 • 03:24 PM

इस मामले से संबंध रखने वाले एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि ग्रेट ब्रिटेन में डॉक्टर बुमराह में हो रहे सुधार से काफी खुश थे और अब पीठ को सर्जरी की जरूरत नहीं है।

Trending

सूत्र ने बताया, "बुमराह अब ऑटो-हील मोड पर हैं और उनकी पीठ अच्छी तरह से टीक हो रही है। उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया है और कुछ हल्की एक्सरसाइज भी कर रहे हैं। दीपावली के बाद नीतिन की देखरेख में उनकी जांच की जाएगी। चीजें अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं जैसा की पहले स्टैस फ्रेक्चर में हुआ था जो स्वाभाविक रूप से ठीक हो गया था।"

सूत्र से जब पूछा गया कि जब पीठ की समस्या अपने आप ठीक हो रही है तो उन्हें ग्रेट ब्रिटेन क्यों भेजा गया? इस पर उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था।

उन्होंने कहा, "टीम प्रबंधन को लगा था कि उनके साथ जोखिम लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड दौरा भी है और अगले साल टी-20 विश्व कप भी है। ऐसे में उनका सौ फीसदी फिट होना जरूरी है।"

Advertisement

Advertisement