Advertisement
Advertisement
Advertisement

32 साल के हुए टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें

भारत के दिग्गज स्पिनर आर अशिवन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। हरभजन सिंह के बाद अश्विन ने भारतीय टीम के लिए एक से बढ़कर एक मैच जीताऊ प्रदर्शन किए है। आइये उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 17, 2018 • 12:30 PM
Advertisement

पिता नहीं चाहते थे कि बनें स्पिनर

अश्विन के पिता जो कि एक जमाने में खुद डिस्ट्रिक्ट लेवल के क्रिकेटर हुआ करते थे, वो चाहते थे कि अश्विन उनकी तरह ही एक तेज गेंदबाज बनें। अश्विन को बाद में इंजरी हो गयी जिसके बाद उन्होंने बतौर स्पिनर गेंदबाज क्रिकेट खेलना जारी किया। यहां तक कि वो अंडर 17 क्रिकेट में अपनी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज हुआ करते थे।

Trending


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार डेब्यू 

अश्विन ने साल 2006 में हरियाणा के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। उन्होंने पहले ही मैच जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 बल्लेबाजों को आउट किया।

डेब्यू टेस्ट में बनाया यह कीर्तिमान

अश्विन ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में कुल 9 विकेट हासिल किए। यह भारत के तरफ से डेब्यू टेस्ट में दूसरा सबसे शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन है। अश्विन को अपने इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

आईपीएल 2010 में शानदार प्रदर्शन

अश्विन की करियर की गाड़ी को धक्का देने में आईपीएल के बहुत बड़ा हाथ हैं। साल 2010 में अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए आईपीएल में कुल 13 विकेट चटकाए थे। इसकी बदौलत उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला।  
 

बतौर भारतीय ये कारनामा दोहराया

आर अश्विन पहले भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने एक टेस्ट मैच में शतक बनाने के साथ- साथ 5 विकेट भी चटकाया हैं। साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने मैच में शतक बनाते हुए 113 रन बनाएं और साथ मे 5 विकेट भी चटकाया। अश्विन ने इससे पहले साल 2011 में भी यह कारनामा किया हैं। उन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली और साथ में 5 विकेट भी हासिल किए।
 



Cricket Scorecard

Advertisement