साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने गुरुवार (26 दिसंबर) को सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से यह मैच साउथ अफ्रीका के लिए अहम है। इस मुकाबले में अगर साउथ अफ्रीका को जीत मिलती है तो टीम फाइनल में क्वालीफाई कर लेगी।
साउथ अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में कॉर्बिन बॉश डेब्यू कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान की टीम में तीन साल बाद मोहम्मद अब्बास की वापसी हुई है।
टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, डेन पैटर्सन।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): शान मसूद (कप्तान), सईम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास।