मध्य प्रदेश की होनहार लेफ्ट-आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट में तेज़ी से एक जाना-पहचाना नाम बन गई हैं। 18 दिसंबर, 2005 को ग्वालियर में जन्मी, इस 20 साल की टैलेंटेड खिलाड़ी ने दिसंबर 2025 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और अब महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में भी मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करके लाइमलाइट लूट ली। वैष्णवी ने अपने डेब्यू मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए और शेफाली वर्मा का बड़ा विकेट भी लिया।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मिडिल-क्लास परिवार से आने वाली वैष्णवी शर्मा का क्रिकेट का सफ़र पांच साल की उम्र में शुरू हुआ। चंबल इलाके में पली-बढ़ी, उन्हें सीमित सुविधाओं और सामाजिक मान्यताओं जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने उधार के सामान से खेलना जारी रखा और अक्सर लड़कों की टीमों के साथ प्रैक्टिस की। उनके पिता, नरेंद्र शर्मा जो मनोविज्ञान में PhD के साथ एक ज्योतिषी हैं ने अहम भूमिका निभाई।
वैष्णवी के पिता ने तो पहले ही उनकी कुंडली देखकर ये भविष्यवाणी कर दी थी कि वो क्रिकेटर बनेंगी और उन्हें खेल में सफलता मिलेगी और आखिरकार वैष्णवी ने अपने पिता की भविष्यवाणी को सच कर दिखाया। अपनी मां आशा और भाई आशेंद्र के साथ, परिवार ने उनके सपनों को पूरा करने के लिए कई कुर्बानियाँ दीं, जिसमें अपना घर गिरवी रखना भी शामिल था। इस मज़बूत सपोर्ट सिस्टम ने वैष्णवी को एक अनुशासित ऑलराउंडर बनाया, जो लेफ्ट-हैंड बैटिंग के साथ स्लो लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलिंग करती हैं।