क्या आपको Alyssa Healy के नाम दर्ज गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बार में पता हैं,जिसे कोई चुनौती नहीं दे (Image Source: X.Com (Twitter))
अब तक की सबसे महान महिला क्रिकेटर में से एक एलिसा हीली (Alyssa Healy), रिटायर हो रही हैं। भारत के विरुद्ध जल्दी ही हो रही मल्टी-फॉर्मेट सीरीज़ के बाद वे रिटायर हो जाएंगी। ढेर सारे रन और विकेटकीपर के तौर पर रिकॉर्ड छोड़ दें, तो भी उनके कैबिनेट में ट्रॉफियों की लिस्ट और उन्हें मिले सम्मान बेजोड़ हैं:
* 2 वनडे वर्ल्ड कप
* 6 टी20 वर्ल्ड कप