Vadodara: WPL 2026 – GGTW vs RCBW (Image Source: IANS)
गुजरात जायंट्स ने बीसीए स्टेडियम में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 17वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध 3 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है।
गुजरात जायंट्स 7 में से 4 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 7 में से 4 मैच गंवाकर चौथे स्थान पर है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात जायंट्स ने 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इस टीम को 19 के स्कोर पर सोफी डिवाइन के रूप में पहला झटका लगा। डिवाइन टीम के खाते में 13 रन जुटाकर पवेलियन लौटीं।