भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे नागपुर के VCA स्टेडियम में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20I मैच के बाद अपने नए हेयरकट के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। जैसे ही वो दूसरी पारी में बॉलिंग करने आए, फैंस ने तुरंत उनके हेयरस्टाइल को नोटिस किया और सोशल मीडिया पर मीम्स और मज़ेदार रिएक्शन पोस्ट करना शुरू कर दिया। कई सोशल मीडिया यूज़र्स को ये हेयरकट एडॉल्फ हिटलर जैसा भी लगा।
शिवम दुबे एक साफ-सुथरे ट्रिम किए हुए हेयरकट में दिखे, जिसमें साइड में छोटे बाल और ऊपर लंबे बाल थे, जिन्हें करीने से सीधा और साइड में कंघी किया गया था। ये हेयरस्टाइल थोड़ा पुराने ज़माने का लग रहा है। ये हेयरकट काफी हद तक वैसा ही है जैसा माता-पिता स्कूल जाने से पहले या किसी फंक्शन में जाने से पहले बच्चों को देते थे।
इंटरनेट यूज़र्स ने दुबे के हेयरकट पर मज़ेदार मीम्स बनाए क्योंकि वो हैरान और सरप्राइज़ थे। एक यूज़र ने कहा, "अरे यार! शिवम दुबे के बाल अभी वैसे ही हैं जैसे मेरी मां स्कूल जाने से पहले मेरे बाल बनाती थी। अपने हेयरस्टाइल के अलावा दुबे ने गेंद से भी लाइमलाइट लूटी। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में लगातार दो विकेट लेकर अपन गेंदबाजी स्किल्स का परिचय दिया। आइए देखते हैं कि फैंस दुबे के हेयरस्टाइल पर किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।
Shivam Dube hair cut today #indvsnzt20 pic.twitter.com/4A5ES6IxJV
— pAAblo (@pAAblo_Escobarr) January 21, 2026
What happened to Shivam Dubey’s hair
— fight (@seatedfighter) January 21, 2026
Damn! Shivam Dube hair is rn the same my mom used to comb me before going to school #indvsnzt20 pic.twitter.com/FSsh3ChTyZ
— CricBlaze (@CricBlaze9) January 21, 2026