इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की घरेलू सीरीज के लिए श्रीलंका ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टी20 विश्व कप 2026 से पहले इस फॉर्मेट की कप्तानी से हटाए गए चरिथ असलांका को वनडे टीम की कप्तान सौंपी गई है।
लंबे समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे धनंजय डी सिल्वा और दुष्मंथा चमीरा को भी टीम में जगह दी गई है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा रहे 14 खिलाड़ियों ने अपनी जगह बरकरार रखी है। बतौर बल्लेबाज टीम में पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, सदीरा समरविक्रमा, और कामिंडू मेंडिस को जगह दी गई है। जेनिथ लियानागे भी मध्यक्रम को मजबूत करेंगे।
बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम में गेंदबाजी विभाग में भी स्पिन और तेज गेंदबाजी का सही संतुलन बनाने पर जोर दिया गया है। बतौर तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन और ईशान मलिंगा को जगह दी गई है, जबकि वानिंदू हसरंगा, महेश तिक्षाणा, जेफरी वेंडरसे और डुनिथ वेल्लालेज स्पिन गेंदबाजी को मजबूत करेंगे।