Meg Lanning WPL 2026: नवंबर 2025 में जब डब्ल्यूपीएल के लिए रिटेंशन की आखिरी लिस्ट तैयार हो रही थी तो एक चौंकाने वाली खबर दिल्ली कैपिटल्स कैंप से आई- अपनी पिछले 3 सीजन की कप्तान, ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया यानि कि वे नीलामी पूल में वापस। वह कोई आम खिलाड़ी नहीं हैं, कप्तान के तौर पर पहले तीन सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीन फाइनल में पहुंचाया था। शायद इनमें से एक भी टाइटल न जीत पाना उनके विरुद्ध गया। वैसे ये सच है कि नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें वापस लाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे और उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.9 करोड़ रुपये में साइन कर लिया।
लैनिंग ने, महिला क्रिकेट में एक खिलाड़ी के तौर पर, दो वर्ल्ड कप और 5 टी20 वर्ल्ड कप टाइटल जीते हैं जबकि कप्तान के तौर पर, 2014, 2018, 2020 और 2023 में टी20 टाइटल और 2022 में वनडे वर्ल्ड कप लेकिन 3 फाइनल खेलने के बावजूद डब्ल्यूपीएल टाइटल दूर रह गया। अब ऑस्ट्रेलिया की इस सीनियर, दिग्गज पूर्व कप्तान के पास अपना रिकॉर्ड सुधारने और अपनी नई टीम को पहला टाइटल दिलाने का एक और मौका (शायद आखिरी भी) है। संयोग से जिस यूपी वॉरियर्स ने उन्हें कप्तान बनाया, वे भी अभी कोई टाइटल नहीं जीते हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने तो अभी तक एक भी आईपीएल टाइटल भी नहीं जीता है।
मेग लैनिंग वैसे तो डब्ल्यूपीएल में सबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं: 27 मैच में 39.67 औसत और 127.10 स्ट्राइक रेट से 952 रन और कई मौके पर शैफाली वर्मा के साथ कामयाब ओपनिंग पार्टनरशिप से दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत दी है। उन्होंने कहा, 'यूपी वॉरियर्स का कप्तान बनना मेरे लिए सच में सम्मान की बात है। मैं आगे की चुनौती के लिए उत्साहित हूं।' वे जानती हैं कि फ्रेंचाइजी ने टीम में भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के होने के बावजूद उन्हें कप्तान बनाया। पिछले सीजन में चोटिल एलिसा हीली की जगह दीप्ति ही वॉरियर्स की कप्तान थीं। इस से लैनिंग की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है।