Advertisement
Advertisement
Advertisement

रहस्यमयी दिग्गज स्पिनर शेन वार्न से जुड़ी रोचक बातें

क्रिकेट के इतिहास में रहस्यमयी दिग्गज स्पिनर की बात होती है तो सबसे पहले सबके जेहन में एक ही नाम ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न का आता है। शेन वार्न ने अपने करियर में कई असाधारण कारनामें करके क्रिकेट के

Advertisement
interesting facts and trivia about Shane Warne
interesting facts and trivia about Shane Warne ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 13, 2015 • 09:11 AM

क्रिकेट के इतिहास में रहस्यमयी दिग्गज स्पिनर की बात होती है तो सबसे पहले सबके जेहन में एक ही नाम ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न का आता है। शेन वार्न ने अपने करियर में कई असाधारण कारनामें करके क्रिकेट के ऐतिहासिक पलों में अपने नाम को शूमार कर लिया था। आईए जानते हैं शेन वार्न से जुड़ी रोचक बातें-

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 13, 2015 • 09:11 AM

# शेन वार्न का जन्म 13 सितंबर 1969 को फ़ेर्नट्री गॅली, विक्टोरिया (ऑस्ट्रेलिया) में हुआ था।

Trending

# शेन वार्न वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे केवल दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे मैचों को मिलाकर 1000 विकेटों के आकड़े को छुआ है। पहला नंबर मुथैया मुरलीधरन का आता है जिन्होंने यह कारनामा किया है।

# शेन वार्न ने अपना पहला टेस्ट मैच 1992 में इंडिया के खिलाफ खेला था तो वहीं पहला वनडे मैच 1993 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

# शेन वार्न को उनके शानदार स्पिन गेंदबाजी के कारण क्रिकेट प्रेमी वार्न को "स्पिन के सुल्तान" जैसे उपनामों से पुकारते थे।

# शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 145 मैच खेलकर 708 विकेट चटकाए हैं जिनमें सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस 8 विकेट 71 रन देकर है।

# शेन वार्न ने वनडे क्रिकेट में 194 मैच में 293 विकेट चटकाए हैं।

# शेन वार्न वर्ल्ड क्रिकेट के अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने किसी एक देश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 या 100 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

# शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शिकार भारत के रवि शास्त्री को बनाया था।

# 1993 के एशेज सीरीज में शेन वार्न ने इंग्लैंड बल्लेबाज माइक गट्टिंग को क्लीन बोल्ड कर एक इतिहास बनाया था। जिस गेंद पर  माइक गट्टिंग आउट हुए थे उस गेंद को “बॉल ऑफ द सेंचुरी” के नाम से जाना जाता है।

# शेन वार्न 1999 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान बने थे। लेकिन वार्न कभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी नहीं कर पाए थे।

# फरवरी 2003 में शेन वार्न को ड्रग टेस्ट में पॉजीटीव पाया गया जिसके कारण वार्न को 1 साल के लिए क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दिया गया था। यही कारण था कि शेन वार्न 2003 का वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे।  

# 21दिसंबर 2006 को शेन वार्न ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट चटकाने का कारनामा करने वाले वार्न वर्ल्ड क्रिकेट में पहले क्रिकेटर बने थे।

# 1994 में शेन वार्न को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था।

# 1997 में शेन वार्न को विजडन ने लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा था। तो साथ ही 2000 में शेन वार्न को विजडन क्रिकेटर ऑफ द सेंचुरी में शामिल किया गया था। उन्हें सन् 2000 में पूरी सदी के बेहतरीन पाँच विजडन क्रिकेटरों में से एक के रूप में भी चुना गया।

# अपनी गेंदबाजी से शेन वार्न ने सभी देशों के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी उम्दा गेंदबाजी करी थी लेकिन भारत के सचिन तेंदुलकर के खिलाफ शेन वार्न की गेंदबाजी फीकी पड़ जाती थी। वार्न ने एक बार अपने दिए किसी इंटरव्यूह में कहा था कि सचिन तेंदुलकर उनके सपने में मेरे बॉल पर सर के ऊपर से छक्के लगाते हुए आते हैं ।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement