'हॉट स्पॉट' कैमरा ऑपरेटर से ऑस्ट्रेलिया का स्टार बल्लेबाज बनने तक का मार्नस लाबुशेन का सफर

लाबुशेन ने तब बताया था कि, " चैनल 9 के लिए बतौर हॉट स्पॉट कैमरा ऑपरेटर काम करना उनके एशेज सीरीज की सबसे अच्छी यादों में से एक है।”
Trending
बता दें लाबुशेन का करियर ग्राफ 2019 एशेज सीरीज के बाद ऊपर चढ़ा। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले में स्टीव स्मिथ के चोटिल होने के बाद लाबुशेन बतौर कन्कशन सब्सीट्यूट मैदान पर उतरे थे। टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका था जब कोई खिलाड़ी कन्कशन सब्सीट्यूट खेलने उतरा था।
लाबुशेन ने इस मौके का फायदा उठाया और साल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। जिसके बाद लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम में तीसरा स्थान पक्का कर लिया। अपने छोटे से करियर में वह 4 शतक और 9 अर्धशतक जड़ चुके हैं और उनका बेस्ट स्कोर 215 रन रहा है।