Shane Warne - Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
वर्ल्ड क्रिकेट में अगर स्पिनरों की बात हो और उसमें शेन वॉर्न का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। ऑस्ट्रेलिया जैसी पिचों पर जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए है। इससे यह पता चलता है कि वॉर्न ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में बल्कि एशिया में भी बल्लेबाजों को अपनी स्पिन पर घूमाया है।
पिच कैसी भी हो, शेन वॉर्न को बस बात से मतलब होता था कि गेंद हवा में लहराए और बल्लेबाजों के गिल्लियां उड़ा दे।
1) जन्म स्थान व पूरा नाम- शेन वॉर्न का जन्म 14 सितंबर साल 1969 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में हुआ हैं। इनका पूरा नाम शेन कीथ वार्न हैं।