Stats Preview India vs New Zealand 3rd T20I Records (Image Source: Google)
Stats Preview India vs New Zealand 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और इस मैच में दोनों टीमों की निगाहें सीरीज पर कब्जा करने पर होंगी। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, आइए जानते हैं।
सूर्यकुमार के 100 छक्के
सूर्यकुमार अगर इस मुकाबले में छह छक्के जड़ लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के तीसरे औऱ दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने अब तक खेले गए 47 मैच की 45 में 94 छक्के जड़े हैं। बता दें पिछले साल उन्होंने एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।