Cricket Tales - पाकिस्तान के स्टार पेसर, खब्बू तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को खैबर पख्तूनख्वा पुलिस में ऑनरेरी Deputy Superintendent of Police (डीएसपी) बना दिया है। पाकिस्तान पुलिस ने उनकी स्टारडम का इस्तेमाल किया है। साथ में शाहीन खैबर पख्तूनख्वा पुलिस का गुडविल एम्बेसडर भी बने- लोगों से अच्छे संबंध बनाने के साथ, पुलिस में विश्वास कायम कराने का काम करेंगे। शाहीन के परिवार का पुलिस से नाता कोई नया नहीं- अब्बा खैबर पख्तूनख्वा पुलिस से रिटायर हुए और भाई तो अभी भी इसी पुलिस में।
क्रिकेटर के पुलिस से जुड़ने की खबर हो तो एकदम ध्यान पाकिस्तान के उस क्रिकेटर पर जाता है जिसने वास्तव में पुलिस में 'नौकरी' की और ड्यूटी को बड़ी गंभीरता से निभाया। कई क्रिकेटरों ने पाकिस्तान पुलिस में नौकरी की पर तेज गेंदबाज सुपरस्टार, फजल महमूद की बात ही अलग है। क्रिकेट में थे तो उस दौरान पाकिस्तान पुलिस में डीएसपी तक पहुंचे और बाद में डीआईजी तक। फजल का 78 साल की उम्र में निधन हुआ।
इस तरह फजल के दो पहलू सामने आते हैं- पहला क्रिकेट और दूसरा पुलिस। सबसे पहले क्रिकेट: पाकिस्तान के सबसे मशहूर क्रिकेटरों में से एक,1952-53 और 1962 के बीच 34 टेस्ट में 139 विकेट। पाकिस्तान क्रिकेट की शुरुआत में दो सनसनीखेज जीत के लिए वे ही जिम्मेदार थे- अक्टूबर 1952 में लखनऊ में भारत के विरुद्ध 12-94 के आंकड़े दर्ज करते हुए पाकिस्तान की पहली टेस्ट जीत पक्की की और दो साल बाद, पाकिस्तान के पहले टेस्ट इंग्लैंड टूर में ओवल में जीत में 12 विकेट लिए।