2024 बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिछले दिनों अलग-अलग वजह से बड़ी चर्चा हुई। खेल से हटें तो एक ख़ास फैक्ट था टेस्ट देखने आए दर्शकों की गिनती का रिकॉर्ड। दोनों टीम के बीच ये ऐसा हाई-ऑक्टेन टेस्ट था ये कि आखिरी दिन तो लंच तक स्टैंड इतने भर गए थे कि ब्रैडमैन युग (1936-37) के किसी भी टेस्ट (एशेज: 350,543) और किसी भी बॉक्सिंग डे इवेंट के 6 दिनों में दर्शकों की गिनती का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
2024 भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट को 5 दिन में 373691 दर्शकों ने देखा। ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट, हर साल सबसे चर्चित खेल आयोजन में से एक है। दर्शकों की इस गिनती को सबसे ज्यादा चर्चा इसलिए मिली कि उस टेस्ट की गिनती का रिकॉर्ड टूटा जिसमें ब्रैडमैन खेले थे। क्रिकेट में, और ख़ास तौर पर ऑस्ट्रेलिया में ये बहुत बड़ा नाम है। और एक ख़ास बात ये कि आज जबकि ये कहा जा रहा है कि टेस्ट देखने की चाह रखने वालों की गिनती लगातार कम हो रही है, ऐसा रिकॉर्ड बन गया। ज्यादातर देशों में टेस्ट, लगभग खाली स्टेडियम में खेल रहे हैं।
ऐसा नहीं कि ऑस्ट्रेलिया में हर बॉक्सिंग डे टेस्ट लोकप्रिय रहा और खूब भीड़ जुटी- पिछले 40 सालों में सिर्फ 5 बार दर्शकों की गिनती 2 लाख रही है। इस बार के टेस्ट में हर रोज