क्या ICC Champions Trophy खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं Mohammed Shami? 'लाला' ने खुद दे दिया बड़ा हिंट
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने आईसीसी चैंपयिंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपना एक वीडियो शेयर करके खुद के उपलब्ध होने पर बड़ा हिंट दिया है।
Mohammed Shami Video: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Moahmmed Shami) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। आगामी 19 फरवरी से पाकिस्तान की अगुवाई में आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है, ऐसे में ICT फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या मोहम्मद शमी इस टूर्नामेंट को मिस तो नहीं कर देंगे? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि खुद मोहम्मद शमी ने इस पर एक बड़ा हिंट दे दिया है।
दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से अपना एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो नेट्स में गेंदबाज़ी करते नज़र आए हैं। उन्होंने ये वीडियो शेयर कर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं और भारतीय क्रिकेट फैंस को ये हिंट दे दिया है कि वो अब पूरी तरह फिट हैं और एक बार फिर मैदान पर आकर टीम इंडिया के को मैच जिताने के लिए तैयार भी।
Trending
Precision, Pace, and Passion, All Set to Take on the World! #Shami #TeamIndia pic.twitter.com/gIEfJidChX
— (@MdShami11) January 7, 2025
आपको बता दें कि टीम इंडिया में लाला के नाम से मशहूर ये तेज गेंदबाज़ देश के लिए आखिरी बार साल 2023 के वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था। इस पूरे ही टूर्नामेंट में उन्होंने घातक गेंदबाज़ी की थी और भारतीय टीम को कई मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इसी बीच वो अपनी घुटने की इंजरी से लगातार संघर्ष भी कर रहे थे। उनकी परेशानी इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद क्रिकेट से लंबा ब्रेक लेना पड़ा और अपनी सर्जरी करवानी पड़ी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हालांकि अब मोहम्मद शमी एक बार फिर पूरी तरह तंदुरुस्त नज़र आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट भी खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ अपनी बॉलिंग से ही नहीं, बल्कि बैटिंग से भी खूब धमाल मचाया। शमी के पास बड़े मंच पर प्रदर्शन करने का खूब अनुभव है। वो देश के लिए अब तक 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय सेलेक्टर्स उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह देते हैं या नहीं।