Top 5 Shortest Test Match: ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर 2022 से ब्रिस्बेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया। इस मुकाबले में सिर्फ 866 गेंदों का खेल ही हो सका। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का आठवां सबसे छोटा (जिसका परिणाम निकला हो) मैच है। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के 5 सबसे छोटे मैच।
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (मेलबर्न, फरवरी 1932)
टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा मैच (जिसका परिणाम निकला हो) फरवरी 1932 में ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में खेला गया था। जिसमें कुल 656 गेंदों का खेल हुए था। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 153 रन बनाए थे और 117 रनों की बढ़त हासिल की थी। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 45 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 72 रन से मुकाबला जीता।