Champions Trophy 2025 Team India Venue: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेलेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान में शेख नाहयान अल मुबारक से मुलाकात के बाद यूएई को न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर चुना है। शेख नाहयान यूएई के वरिष्ठ मंत्री हैं और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख भी हैं।
पीसीबी प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा, "पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संयुक्त अरब अमीरात को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना है।"
ईएसपीएन क्रिकइनफो की खबर के अनुसार भारत-पाकिस्तान का लीग मैच 23 फरवरी को होगा। वहीं पाकिस्तान के अलावा भारत के ग्रुप की दो अन्य टीम बांग्लादेश औऱ न्यूजीलैंड हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत 20 फरवरी को और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा। सभी मुकाबले दुबई में खेले जाने की उम्मीद है।