Lords Cricket Ground, Warner Stand: ये पूरी दुनिया में नाम बदलने का दौर है- अलग़-अलग वजह से देश, शहर, सड़क, स्टेडियम और बिल्डिंग के नाम बदल रहे हैं। भला क्रिकेट इसमें कैसे पीछे रहे पर ये स्टोरी बड़ी अजीब है। इंगलैंड का सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम लॉर्ड्स है और इसके मालिक एमसीसी हैं। अब खुद एमसीसी स्टेडियम के वॉर्नर स्टैंड का नाम बदलने के चक्कर में है। वजह के जिक्र से पहले ये देखें कि इस स्टैंड को किसका नाम मिला है?
लॉर्ड्स में वॉर्नर स्टैंड का नाम, इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेटर सर पेलहम 'प्लम' वॉर्नर के नाम पर है। ये नाम इस स्टैंड को 1958 में मिला। स्टैंड में सीट बढ़ाने के साथ-साथ 'पेलहम' नाम का रेस्तरां शुरू करने के लिए 2017 में 25 मिलियन पौंड जैसी बड़ी रकम भी खर्च की गई।
1873 में त्रिनिदाद (कैरिबियन) में जन्मे, वॉर्नर 1894 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए खेले- पहले रग्बी और फिर क्रिकेट। दाएं हाथ के बल्लेबाज, 1894 से 1920 तक मिडलसेक्स के लिए खेले, 1908 से 1920 तक कप्तान और 519 फर्स्ट क्लास मैच के करियर में 60 शतक के साथ 29028 रन बनाए- इसमें इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट खेले 1898/99 से 1912 के बीच और 622 रन बनाए। बाद में टीम मैनेजर, सेलेक्टर और लेखक के तौर पर मशहूर हुए- इंग्लैंड में आज तक छप रही पत्रिका द क्रिकेटर 1921 में उन्होंने ही शुरू की थी। इस तरह लगभग पूरी उम्र क्रिकेट को समर्पित की और इसीलिए- 1937 में क्रिकेट के लिए नाइट की उपाधि का सम्मान, एमसीसी के डिप्टी सेक्रेटरी और 1950/51 में प्रेसिडेंट बने और 1958 में लॉर्ड्स में एक स्टैंड को उनका नाम दिया। इतना ही नहीं, जब 1953 में उनका देहांत हुआ था तो उनकी राख को लॉर्ड्स में उस जगह के आस-पास बिखेरा जहां उन्होंने अपना पहला 4 मारा था। ये परिचय क्रिकेट में उनका योगदान तो बताता ही है- लॉर्ड्स से उनका नजदीकी संबंध भी बताता है। तो अब स्टैंड से उनका नाम हटाने की बात क्यों चली है?