Advertisement

'फायर नहीं, वाइल्ड फायर है ये', NKR ने मेलबर्न में किया पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन; देखें VIDEO

Nitish Kumar Reddy Maiden Test Half Century: भारतीय टीम के यंग स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाज़ी की और अपने टेस्ट...

Advertisement
'फायर नहीं वाइल्ड फायर है ये', NKR ने मेलबर्न में किया पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन; देखें VIDEO
'फायर नहीं वाइल्ड फायर है ये', NKR ने मेलबर्न में किया पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन; देखें VIDEO (Nitish Kumar Reddy Maiden Test Half Century)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 28, 2024 • 10:00 AM

Nitish Kumar Reddy Maiden Test Half Century: भारतीय टीम के यंग स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में शानदार बल्लेबाज़ी की और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। NKR ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल स्टार्क (Mitchell Strac) को स्वैग से चौका मारकर ये कारनामा किया जिसके बाद वो 'पुष्पा स्टाइल' में सेलिब्रेशन करते नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 28, 2024 • 10:00 AM

भारतीय टीम की पहली इनिंग के 83वें ओवर में ये नज़ारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क अपना 19वां ओवर करने आए थे। यहां उन्होंने वेल सेट रेड्डी को ऑफ साइड में काफी बाहर ये बॉल डिलीवर किया था। स्टार्क से ऐसी बॉल देखकर NKR की आंखें चमक गईं, उन्होंने तेजी से अपना बल्ला घुमया जिसके बाद वो उनके बैट से कनेक्ट होने के बाद पॉइंट के फील्डर के ऊपर से निकलते हुए चौके के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंच गई।

Trending

इसी के साथ 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी अपनी मेडन टेस्ट हाफ सेंचुरी पूरी कर चुके थे जिसका उन्होंने खुले दिल से सेलिब्रेशन भी किया। उन्होंने भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जून की फिल्म 'पुष्षा' के सिग्नेर मूव के साथ इसका जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस यंग प्लेयर का टैलेंट देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस भी मान गए हैं कि 'ये झूकेगा नहीं।'

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट में टी ब्रेक तक नीतीश कुमार रेड्डी 119 बॉल का सामना करके 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 85 रन ठोक चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ वाशिंगटन सुंदर 115 बॉल पर 40 रनों के साथ उनका साथ निभा रहे हैं। टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 326 रन हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 474 रन बनाए थे। टीम इंडिया मेजबानों के पहली इनिंग के स्कोर से अभी भी 148 रन पीछे है।

Advertisement

Advertisement