क्या मेलबर्न टेस्ट के बाद रिटायर हो जाएंगे रोहित शर्मा? रिपोर्ट ने मचाई सनसनी
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इस समय बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप चल रहे हैं और अब मौजूदा रिपोर्ट्स ये कह रही हैं कि वो मेलबर्न टेस्ट के बाद रिटायर भी हो सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इस समय मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है और बल्ले से भी वो रन बनाने में नाकाम रहे हैं। पहला टेस्ट मैच मिस करने के बाद वो एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के साथ जुड़े और सिर्फ 3 और 6 रन बना पाए। इसके बाद ब्रिसबेन में अगले मैच में भी वो 10 रन बनाकर आउट हो गए।
अब मेलबर्न में भी रोहित का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वो 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बन गए। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 4 पारियों में सिर्फ़ 22 रन बनाए हैं। यही कारण है कि अब रोहित की रिटायरमेंट को लेकर भी बातें बोली जा रही हैं और कई दिग्गजों का मानना है कि वो भी इसी दौरे पर रिटायर हो सकते हैं।
Trending
पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर भी मेलबर्न में हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगरकर और शर्मा भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा कर सकते हैं, ऐसे में आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट के बाद ही अपनी रिटायरमेंट घोषित कर दें। इस बारे में भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या कप्तान को टीम के बारे में नहीं सोचना चाहिए और टीम की खातिर सिडनी टेस्ट के लिए खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देना चाहिए, ताकि फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल के साथ खेलने का मौका मिल सके।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
फिलहाल इन अटकलों में कितनी सच्चाई है ये कह पाना काफी मुश्किल है लेकिन अगर भारत मेलबर्न टेस्ट हारा तो शायद रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का अंत भी इसी दौरे पर हो सकता है। फिलहाल, इस चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम वापसी करती हुई दिख रही है। नीतीश कुमार रेड्डी औऱ वॉशिंगटन सुदंर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल तक 7 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं गवाया लेकिन अभी भी 148 रन पीछे है। बारिश के चलते तय समय से पहले अंपायरों ने दूसरे सत्र को खत्म करने फैसला किया।